कर्मचारी महासंघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत का राज्य सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर शुक्रवार को धरना दिया गया महासंघ के जिला अध्यक्ष रामजीवन चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के पक्ष में महासंघ प्रदेश व्यापी अभियान चला रहा है इसी क्रम में संभाग स्तर पर वह जिला स्तर पर धरने दिए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज जोधपुर में महासंघ के प्रदेश प्रमुख महेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी धरने में शामिल हुए और कर्मचारियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया और उनका निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश में एक बड़ा कर्मचारी आंदोलन सरकार को झेलना पड़ेगा