जिम्मेदारों की टूटी नींद , हटाए करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण कर लगाए गए केबिन
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 11 व 12 के बीच बने पार्क की दीवार के पास करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर रात के अंधेरों में केबिन लगाकर अतिक्रमण किए जाने के मामले को द न्यूज़ बर्ड द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद आखिर नगर निगम दक्षिण के जिम्मेदारों की नींद टूटी और उन्होंने अवैध केबिनो को हटाने के निर्देश निगम दक्षिण आयुक्त ने जारी किए
जिसके बाद 2 दिन पूर्व नगर निगम अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने इन कैबिन संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था जिसे भी द न्यूज़ बोर्ड द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया जिसके बाद आखिरकार शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पार्क की दीवार के पास अवैध रूप से लगाए गए इन अवैध केबिनों को हटाया गया कार्रवाई के दौरान नगर निगम दक्षिण के अतिक्रमण प्रभारी आशीष चांवरिया सहित कई कार्मिक मौजूद थे
जब्त करते ही स्वय हटाने शुरू किए
नगर निगम टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान एक कैबिन को जब्त कर लिया गया जिसके बाद अतिक्रमियों ने स्वयं ही केबिन हटाने शुरू कर दिए और अन्य निजी स्थान पर रखवा दिए