जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर नगर निगम उत्तर चलाएगा विशेष सफाई अभियान
-जनवरी प्रथम सप्ताह में शुरू होगा अभियान
जोधपुर, 30 दिसम्बर।
शहर में फरवरी महीने में होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन को देखते हुए नगर निगम उत्तर की ओर से सफाई अभियान की शुरुआत की जाएगी। नगर निगम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि दुनिया के 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल जोधपुर का दौरा करेंगे, इस दौरान शहर में भ्रमण के अलावा महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित होगी। इसको देखते हुए जनवरी प्रथम सप्ताह में विशेष सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी वार्डों में नियमित सफाई के अलावा सभी वार्डों में अतिरिक्त मेन पावर लगाकर सफाई करवाई जाएगी। अभियान के दौरान कंटीली झाड़ियां को हटाने , वार्ड में पड़े मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिवाइडर पर रंग रोगन करने, दीवारों पर पेंटिंग करने, मुख्य सड़कों पर सफाई और डिवाइडर के आसपास सफाई करने का काम भी इस अभियान के तहत किया जाएगा।