नगर निगम दक्षिण की ओर से शुरू होगा विशेष अभियान
जी-20 सम्मेलन के मध्य नजर होगा अभियान
जोधपुर, 30 दिसंबर।
शहर में पहली बार जी-20 देशों का महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित हो रहा है। जोधपुर शहर को जी-20 की मेजबानी मिलना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। इस सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम दक्षिण ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद शुरू की है और इसको देखते हुए नगर निगम दक्षिण की ओर से जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि फरवरी में जी-20 देशों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण है और इसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम दक्षिण में जनवरी के दूसरे सप्ताह से विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि इस अभियान के दौरान वार्ड वार सफाई कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे और इस दौरान पूरे वार्ड में सफाई सीवरेज के कार्य होंगे। इसके अलावा रोड डिवाइडर पेंटिंग करने, मुख्य सड़क पर कलर वॉशिंग करने, पेड़ों की छंटाई करने, हाथ ठेलों वालों को व्यवस्थित करने, अवैध बैनर होर्डिंग हटाने, आवारा पशुओं को पकड़ने और धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सफाई का कार्य किया जाएगा। महापौर दक्षिण वनीता सेठ बताया कि हमारा प्रयास होगा कि यहां आने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल जोधपुर की स्वच्छ छवि लेकर जाए।