पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुँचे जैसलमेर, डीएम टीना डाबी ने की अगवानी
जैसलमेर। पंजाब के मुख्यमंत्री इन दिनों राजस्थान के दौरे पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान जोधपुर से रवाना होकर सड़क मार्ग से स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुँचे।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार के साथ निजी यात्रा के तहत स्वर्णनगरी जैसलमेर भ्रमण पर आए हैं। जैसलमेर पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम जैसलमेर जिले के विश्व विख्यात सम पहुँचे। जहां जिला कलेक्टर टीना डाबी समेत प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनकी परम्परागत रूप से अगवानी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी निजी यात्रा पर जैसलमेर आये है और दो दिन जैसलमेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। साथ ही रात्रि विश्राम जैसलमेर में ही करेंगे। इसके बाद शनिवार, 31 दिसबंर को दोपहर 12 बजे वे हवाई मार्ग से चंडीगढ़ लौटेंगे।