महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023 के कैलेंडर का किया विमोचन
महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने को उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा प्रकाशित विभागीय कैलेंडर वर्ष 2023 का विमोचन किया गया। नववर्ष 2023 के कैलेंडर में उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्टेशनों के पुनर्विकास व नये अंबाजी स्टेशन के स्वरूप को फोटोज के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर में उत्तर पश्चिम रेलवे पर होने वाले स्टेशनों के पुनर्विकास जिनमें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, उदयपुर, जोधपुर तथा जैसलमेर स्टेशन सम्मलित है के स्वरूप को फोटोज को प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही तारंगाहिल-आबूरोड़ नई रेल लाइन पर निर्माण किये जाने वाले नये अंबाजी स्टेशन के स्वरूप को भी दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त स्वेदशी तकनीकयुक्त सेमी हाई स्पीड और लोकप्रिय वन्दे भारत ट्रेन को भी चित्रित किया गया है। कैलेंडर में वर्ष 2023 में आने वाले राजपत्रित व प्रतिबंधित अवकाशों को दर्शाया गया है। कैलेडर का प्रकाशन रेलकर्मियों को कार्ययोजना के अनुरूप कार्य निष्पादित करने में सहायक होगा।
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर विभागाध्यक्ष व अधिकारीगण उपस्थित रहे।