राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर होम्योपैथिक चिकित्सकों के पद स्वीकृत करने की मांग
राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन लेकर प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होम्योपैथिक चिकित्सकों के पद बजट 2023 में शामिल करने की मांग की है
संघर्ष समिति के डॉ धीरज गोयल ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति विश्व की दूसरी सबसे बड़ी प्रचलित चिकित्सा पद्धति है और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का लाभ कोरोना महामारी और लंबी बीमारी में भी कारगर साबित हुआ है पूर्व में होम्योपैथिक विभाग द्वारा भेजे गए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 656 पदों के प्रस्ताव को बजट 2023 -24 में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश के 161 विधायकों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखें है उन्होंने कहा कि इन पदों को स्वीकृत करने से आम जनता को होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिलेगा तथा हजारों की संख्या में होम्योपैथिक चिकित्सकों को रोजगार भी मिलेगा