नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने 60 लाभान्वित परिवारों को प्रदान किए प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र
वरदान साबित हो रही है चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना – लोढ़ा
नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने 60 लाभान्वित परिवारों को प्रदान किए प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र
नगर पालिका क्षेत्र में बनने वाली 45 सड़कों का भी किया शिलान्यास
सिरोही/ शिवगंज –
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में लागू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना आज लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस योजना के माध्यम से नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध हो रहा है वहीं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख तक की राशि परिजनों को दी जा रही है । विधायक लोढ़ा शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे इस मौके पर विधायक ने नगरपालिका क्षेत्र के 60 लाभान्वित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र प्रदान किए इसके अलावा पालिका क्षेत्र में बजट घोषणा के तहत निर्मित होने वाली 45 सड़कों का शिलान्यास किया समारोह में विधायक ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ने पिछले 4 साल में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं जिससे सिरोही जिला भी अछूता नहीं है इन 4 सालों में जितने विकास के कार्य हुए हैं उतने पिछले 70 सालों में नहीं हुए । विधायक ने कहा कि सिरोही जिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है विशेषकर बालिका शिक्षा में हम काफी पीछे हैं शिक्षा सहित बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए इन 4 सालों में विधानसभा क्षेत्र में 45 नए सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाए गए ताकि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ स्कूलों में जाने की परेशानी नहीं झेलनी पड़े । उन्होंने कहा कि सिरोही में कन्या महाविद्यालय को पीजी कॉलेज बनाने के अलावा कालंद्री व शिवगंज में नए कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं । इतना ही नहीं निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा बच्चों को मिले इसके लिए 15 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय भी खोले गए उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि अपने बच्चों को विशेषकर बालिकाओं को स्नातक तक की शिक्षा अवश्य प्रदान कराए इस मौके पर विधायक ने चिकित्सा सुविधाओं मै कार्य के विस्तार के तहत मेडिकल कॉलेज नर्सिंग कॉलेज सहित शिवगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने का भी जिक्र किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य बजट घोषणा में पालिका क्षेत्र में 4.50 करोड़ की लागत से 45 नई सड़क के निर्मित करवाने की घोषणा की गई थी उनकी स्वीकृति मिलने के बाद अब इन सड़कों का कार्य प्रारंभ हो जाएगा इससे पूर्व विधायक लोढ़ा का नगरपालिका मंडल की ओर से पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची द्वारा साफा एवं अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत ने पुष्पा हार पहना कर स्वागत किया इससे पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री आवास के साथ लाभान्वित परिवारों को स्वीकृति एवं पेंशन पीपीओ प्रदान किए