लोढा ने आज कालन्द्री में किया हिकावारी गाड़ी का लोकार्पण
विकास का पूरा लाभ तभी मिलता है जब घर घर मे शिक्षा पहुचे : लोढा
लोढा ने आज कालन्द्री में किया हिकावारी गाड़ी का लोकार्पण
सिरोही ।
विकास के लिए व विकास का लाभ लेने के लिए शिक्षा ही पहली सीढी है और जिस परिवार में शिक्षा है वो परिवार कभी भी पीछे नही रह सकता । यह बात आज विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा ने कालन्द्री में हिकावारी गाड़ी के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनता के बीच व्यक्त किये । आर के ट्रस्ट बंगलूर के चेयरमैन रमेश कुमार पी शाह ने अपनी मातृभूमि में शिक्षा की अलग जगाने के लिए यह चलता फिरता मोबाइल वाहन शुरू कर यह प्रयास किया है कि इस गाड़ी के माध्यम से हर आयु वर्ग का व्यक्ति वो सीखे जो उसकी पसंद है । विधायक लोढा ने कहा कि सिरोही विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का जाल बिछाने के लिए मेडिकल कालेज ,नर्सिंग कालेज,ला कालेज,शिवगंज में महिला कॉलेज,कालन्द्री में डिग्री कालेज,अनेकों मिडिल स्कूलों को हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत व 15 अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खुलवाए गए है ताकि कोई भी युवक व युवतियां उच्च शिक्षा से वंचित नही रहे । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे अब अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कमी नही रखे । लोढा ने कहा कि रमेश पी शाह ने पिछड़े क्षेत्रो में शिक्षा को पहुचाने के लिए जो हिकावारी गाड़ी का जो प्रोजेकट तैयार किया है वो वास्तव में काबिले तारीफ है और यह प्रोजेक्ट्स यह बताता है कि प्रेमचंद मानाजी शाह परिवार की अपनी जन्मभूमि के लोगो के प्रति कितना अटूट लगाव है और यह लगाव ही उनको कालन्द्री में एक नया बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बनाने के लिए प्रेरित किया ।