विधायक जैतारण (पाली) – श्री अविनाश गहलोत द्वारा पाली में Dogma Junction का Grand उद्धघाटन
कल Dogma Soft के 17th Dazzling Dogma Junction का शुभारंभ जैतारण, पाली विधायक – श्री अविनाश गहलोत, Dogma Soft के Vice President – जितेंद्र यादव, AVP – वीर चौधरी द्वारा बड़ी ही धूमधाम से किया गया
अब जैतारण में भी मिल सकेंगी Banking & Non-Banking Services बेहद आसानी से और इसकी सुनिश्चितता Junction Manager श्री नरेश प्रजापत ने उपस्थित जनसमूह में की है।
इसी के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में किशोर जी चौधरी (एन एस यू आई अध्यक्ष), गजेंद्र जी गुर्जर (अध्यक्ष- जैतारण कॉलेज), देवकरण जी गुर्जर (सरपंच बगतपूरा मंडी चोराया), सुरेन्द्र गोयल साहब, सुनील जी प्रजापत वकील साहब, सेठा राम जी सरपंच साहब/श्री इंद्रा देवी सरपंच, राजू जी गुर्जर टुकड़ा समाज सेवी, अशोक पंवार जी – एस सी युवा मोर्चा अध्यक्ष पाली, बाबू लाल जी सरपंच पति गोडावड भी उपस्थित रहे।