विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा एक दिवसीय दौरे पर आए सीकर
सीकर में पत्रकारों से की वार्ता
रतिनाथ जी महाराज को दी श्रद्धांजलि
सालासर बालाजी धाम में भी करेगे दर्शन
परशुराम रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर कि समाज के लोगों से चर्चा
सीकर
30दिसंबर 2022
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा एक दिवसीय दौरे पर सीकर
आये उन्होंने परशुराम रथ यात्रा को लेकर भी समाज के लोगों से बैठक की
बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए ओझा ने कहा कि अरुणाचल में
भगवान परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट मूर्ति लगाई जा रही है
इसका सौभाग्य विप्र फाउंडेशन को मिला है सभी के सहयोग से 51 फीट की पंच
धातु की मूर्ति लगाई जा रही है भगवान परशुराम के जीवन से आज के युवाओं
को प्रेरणा लेनी चाहिए भगवान परशुराम के जीवन को लेकर एक यात्रा 8 नवंबर
को केरल के कांचीपुरम से रवाना हुई थी इस यात्रा ने 54 दिनों में 11500
किलोमीटर तक का सफर पूरा किया है यह यात्रा पूरे भारतवर्ष में जाएगी 3
जनवरी को यह यात्रा सीकर में भी पहुंचेगी इस यात्रा की तैयारियों को लेकर
आज बैठक की गई है