काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, मैस बहिष्कार की दी चेतावनी
वेतन विसंगतियों को लेकर जेलकर्मियों ने मनाया ब्लैक डे
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, मैस बहिष्कार की दी चेतावनी
जोधपुर। वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में जेलकर्मियों ने ब्लैक डे मनाया। इसी कड़ी में जोधपुर सेंट्रल जेल के जेलकर्मियों ने भी इसमें भाग लेकर प्रदर्शन किया। जेलकर्मियों ने काली पट्टी बांध प्रदर्शन कर जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2017 में राज्य सरकार व विभाग के अधिकारियों के मध्य कारागार कार्मिकों के आर्थिक हितों (वेतन विसंगति) को
ध्यान में रखते हुए एक समझौता हुआ था। इसके बावजूद जेल कर्मी की वेतनमान विसंगति अभी भी बरकरार है। समझौते को लागू नहीं किया गया है। इसको लेकर जेल कर्मियों में रोष है। कि इस संबंध में समय- समय पर सीएम, जेल मंत्री जेल डीजी को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था लेकिन राज्य सरकार व विभाग की ओर से अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ना ही कोई कार्यवाही की गई है। जेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान और उच्च अधिकारियों की सभाओं
में केवल आश्वासन दिए गए लेकिन उचित कार्यवाही अभी तक अमल में नहीं लाई गई है। इस वजह से राज्य के सभी जेल कर्मियों में राज्य सरकार व विभाग के प्रति निराशाजनक मनोस्थिति बन रही है। सरकार तक बात पहुंचाने के लिए आज सभी सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांध विरोध जता रहे हैं। जेल कर्मियों ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकाल विरोध किया जाएगा और मैस का बहिष्कार भी किया जाएगा।