शिक्षा से ही समाज का विकास संभव: महंत अर्जुनदास
सरगरा समाज का सम्मान समारोह में 500 प्रतिभाओं का किया सम्मान
नंदवान/जोधपुर। समाज के विकास के लिए आने वाली पीढ़ी का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज का बेहतर विकास हो सकता है। यह बात राजेंद्रगिरी महाराज भीलवाड़ा करेड़ा प्रधान ने नंदवान स्थित राजा बली मंदिर प्रांगण में आयोजित द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। सरगरा समाज युवा जागृति विकास संस्था की ओर से समाज के 500 से अधिक प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। राजकीय सेवा में नियुक्त युवाओं और राज्य स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों व भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हनुमान राम गुड़ा व सचिव पाबूराम सरगरा ने बताया कि समारोह में सरगरा समाज की 500 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान:
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्यकारणी के पदाधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हनुमानराम गुड़ा ने बताया कि समारोह को लेकर बड़ी संख्या में सरगरा समाज के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही सचिव पाबूराम सरगरा ने बताया कि आयोजन को लेकर सम्पूर्ण सरगरा समाज में खुशी की लहर देखी गयी। राजा बलि मंदिर निर्माण के प्रांगण में समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने युवाओं से समाज में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान करते हुए बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास करके आगे बढऩे की सीख दी। नंदवान राजा बलि मंदिर क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि अनिल पंवार रसद अधिकारी जोधपुर ने इस आयोजन को सार्थक बताते हुए समाज मे शिक्षा को लेकर बढ़ावा मिलने की बात कही, साथ ही समाज मे बालिका शिक्षा पर भी बल दिया।
शिक्षा के साथ- साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों और खेल में राष्ट्र्रीय स्तर और राज्य स्तर पर समाज का नाम बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढक़र भागीदारी निभाने वाले भामाशाह का भी समिति की ओर से बहुमान किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन पिचियाक धाम राजाबलि मंदिर गादीपति महंत अर्जुनदास महाराज के सान्निध्य में हुआ। मंहत ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर युवा पीढी को नशा मुक्ति से बचाएं। उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूकता ,सरगरा समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व व समाज में एकता पर बल दिया। नायब तहसीलदार रायपुर ओमप्रकाश सरगरा ने कहा कि समाजोत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है। समाज को संगठित करने के लिए समाजबंधु आगे आएं। रामदयाल राठौड़ आयोजना अधिकारी पाली ने कहा कि समाजबंधु कंधे से कंधा मिलाकर समाज विकास को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। चौपड़ा ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए जागरूक लोगों को आगे आकर पहल करनी होगी। मुकेश पंवार राजादंड ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव है। इस मौके समाज के कई प्रबुद्धजनों ने अपने विचार प्रकट किए। समारोह में अतिथियों व संतो का साफा ,शॉल व मार्ल्यापण कर बहुमान किया गया। इस मौके पर राजेंद्रगिरी महाराज ,मस्तगिरी महाराज ,रेवेन्यू इंस्पेक्टर लक्ष्मण सूरपुरा ,कैलाश कुमार बिसलपुर, सूरजाराम राठौड़, जोधाराम मारू, अणदाराम सालावास, जगदीश भाटी, पार्षद सुरेश सागर ,पाबूराम सरगरा , नेमीचंद रोहिचा, सोहनलाल चोपड़ा, सूरजाराम राठौड़ ,तेजाराम परिहार ,रमेश परिहार, रूपेश परमार, देवकिशन, संस्थापक महेंद्र मारू, सिमरथराम रोहिचा, सतीश हेड़ाऊ, वरिष्ठ पत्रकार रंजन दवे, मनोज राठी, शरद शर्मा, खुशबू सिंघल सहित कई प्रबुद्धजन ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे सरगरा समाज के गणमान्य लोगों के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया था जिस में सभी लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। मंच संचालन पारस राठौड़ ने किया।