शिक्षा हमें सामाजिक सरोकारों से जोडती हैः- संयम लोढा
सिरोही, 30 दिसम्बर।
राजस्थान संत समाज का विशाल स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह हनुमान मन्दिर वराडा में आयोजित किया गया।….. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें संत समाज के छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने संत समाज के उपस्थित जन समूह को शिक्षा के महत्व व संस्कारित समाज के निर्माण पर जोर बल दिया। उन्होंने कहा कि हर समाज के विकास के लिए शिक्षा होना अति आवश्यक है तभी समाज विकास के पथ की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने गुरू- शिष्य की शिक्षा के कई उदाहरण प्रस्तुत किया। और कहा कि आने वाली पीढी को हम एक विकसित सिरोही दे सके, इस पर हमने कार्य किया, व उन्होंने कहा कि जिले में अनेको विकास कार्य हुए है और शिक्षा क्षेत्र में तो अद्भूत विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप मेडिकल, नर्सिग काॅलेज, कन्या विद्यालय के स्नोकोत्तर किया, शिवगंज में कन्या काॅलेज खोला, कालन्द्री में नया डिग्री काॅलेज खोला तथा कक्षा 8 वी के स्कूलों को क्रमोन्नत कर कक्षा 12 वीं तक किया गया। 40 सीनियर सैकंडरी स्कूल इन तीन सालों में खोले गए वहीं इस क्षेत्र में 15 अग्रेजी माध्यम से स्कूल खोले गए है,
उन्होंने वहां उपस्थित जन समुदाय से आव्हान किया कि वे अपने बालक- बालिकाओं को अच्छी शिक्षा अवश्य ही दें और उन्हें शिक्षित करें ताकि वे अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारण कर सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि अपने बालक- बालिकाओं को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो सामाजिक सरोकारों से हमें जोडे। उन्होंने आव्हान किया कि जो लोग वर्तमान में सरकारी नौकरी में आ गए है, उन्हें अपने समाज में छूट गए लोगों के लिए भी सरकारी नौकरी में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ उन्हें भी मिले, ऐसे कार्य करने चाहिए। इस समारोह में संत समाज जालोर, सिरोही, पाली बाडमेर व जोधपुर व गुजरात प्रांत के लोगों ने भाग लिया।