6 जनवरी से आरंभ होगा हस्तशिल्प मेला, आयोजित हुआ भूमि पूजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर के रावण चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक मनीषा पंवार, महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, विधायक सूर्यकांता व्यास , संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, राजसीको निदेशक सुनील परिहार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेला संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र, मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रावण चबूतरा मैदान में 6 जनवरी से 15 जनवरी तक पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में राजस्थान के अलावा आसपास के प्रदेशों के हस्तशिल्प अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो सका था लेकिन इस बार मेले को लेकर हस्त शिल्पियों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले में आने वाले हस्तशिल्पियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है, साथ ही आमजन के मनोरंजन के लिए भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले सभी लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण मिल सके।