-3.7 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

बजरी लीज धारक के चेक पोस्ट पर आगजनी , लीज धारक का आरोप सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थको ने की आगजनी

बजरी लीज धारक के चेक पोस्ट पर आगजनी , लीज धारक का आरोप सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थको ने की आगजनी

सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर स्थित तारनपुर गांव के समीप बजरी लीज धारक के द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर बीती अर्ध रात्रि को चेकपोस्ट कर्मचारियों के छप्परपोश और एक कैंपर गाड़ी में आगजनी करने के मामले में बजरी लीज धारक के कर्मचारी विजय कुमार उर्फ मलिक सारस्वत द्वारा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित उनके 30-35 समर्थकों के खिलाफ मलारना डुंगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है । जिसमे बताया गया है कि बीती रात राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ बजरी चेक पोस्ट पर पहुंचे और चेक पोस्ट पर तैनात बजरी लीज धारक के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर चैक पोस्ट पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया ।गौरतलब है कि बीती रात तारनपुर स्थित बजरी चेक पोस्ट पर कुछ लोगो द्वारा छप्परपोश व कैंपर गाड़ी में आग लगा दी गई थी । आग की तेज लपटें देखकर चेक पोस्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कर्मचारियों ने मलारना डूंगर पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद थाना अधिकारी राजकुमार मीणा,एएसआई रूप सिंह बैरवा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना के बाद सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत सूरवाल व बौंली थाना पुलिस के साथ बामनवास सीओ तेज कुमार पाठक भी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों की सहायता से आगजनी पर काबू पाया । मगर तब तक छप्परपोश व कैंपर गाड़ी पूरी तरह आप की भेंट चढ़ कर नष्ट हो चुकी थी। सीओ सिटी राजवीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद आगजनी करने वाले लोग मौके से फरार हो गए । अब इस मामले में बजरी लीज धारक के कर्मचारी विजय कुमार उर्फ मलिक सारस्वत द्वारा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित उनके 30-35 समर्थकों के खिलाफ बजरी चेक पोस्ट पर कर्मचारियों से गालीगलौच करने एंव आगजनी करने का मामला दर्ज करवाया गया है । जिसे लेकर मलारना डुंगर थाना पुलिस जाँच में जुटी हुई है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles