–पैलेस ऑन व्हील में जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे राठौड़
आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे जोधपुर, विभिन्न पर्यटन स्थलों का लिया जायजा
–पैलेस ऑन व्हील में जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे राठौड़
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सोमवार सुबह जोधपुर पहुचे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सुबह 8ः45 पर पैलेस ऑन व्हील्स ट््रेन से मंडोर रेलवे स्टेशन पहुचे। धर्मेंद््र राठौड़ के जोधपुर पहुचने पर राज्य पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, नगर निगम उतर महापौर कुंती देवड़ा, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, कुंभ सिंह पातावत, छोटू सिंह उदावत ने राठौड़ का स्वागत स्वागत किया। चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ कुलदेवी नागणेचा माता जी के दर्शन करने के लिए मंडोर रेलवे स्टेशन से नागाणा गए उसके बाद उन्होने शहर के भ्रमण स्थल कायलाना सागर पहुचे जहा उन्होने बोटिंग और रोप वे का लुत्फ उठाया। धर्मेंद््र राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा खुदके अन्तर कलेश नहीं निपटा पा रही है और कांग्रेस पार्टी के मामलो में हस्तक्षेप करती रहती है साथ ही भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार रोजगार, महंगाई और वास्तविक मुद्वो से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बिना वजह की बाते करती है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साथ प्रदेशवासीयो को बेहतर सुविधाए देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
भूंगरा हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात
आरटीडीसी के चैयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने सोमवार दोपहर को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली इस दौरान अस्पताल अधीक्षक राज श्री बेहरा, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा सहित कई लोग उपस्थित थे