गत वर्ष से अठारह प्रतिशत बढ़ा अपराधों का ग्राफ
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बढ़ा अपराधों का ग्राफ
गत वर्ष से अठारह प्रतिशत बढ़ा अपराधों का ग्राफ
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जानकारी दी है कि पिछले वर्ष से इस वर्ष जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में विभिन्न अपराधों का ग्राफ करीब अठारह प्रतिशत बढ़ा है पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया की हर वर्ष यह ग्राफ करीब दस प्रतिशत बढ़ता है लेकिन इस वर्ष यह अधिक बढ़ा है अपराधो के दर्ज होने का ग्राफ बढ़ने का मुख्य कारण भी पुलिस की त्वरित एवम सजग कार्रवाई रहा है उन्होंने कहा कि अपराधो पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के चलते कई मामलों को त्वरित एवम तत्काल दर्ज करना भी इस ग्राफ के बढ़ने का प्रमुख कारण रहा है
इस वर्ष एनडीपीएस में 137 मुकदमे
आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया की इस वर्ष नशे की रोकथाम के लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत 137 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गई है
इस वर्ष अवेध हथियारों के खिलाफ कारवाई बढ़ी
आर्म्स एक्ट में सबसे ज्यादा हथियार पकड़ने के मामले इस वर्ष पकड़े गए उन्होंने कहा की हालांकि अवेध हथियार के
मुख्य सप्लायर को नही पकड़ पाए है लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए प्रयासरत है वही इस वर्ष में बड़ी संख्या में अवैध हथियार पुलिस द्वारा पकड़े गए है
संपति संबंधी अपराध बढ़े
चोरी, लूट एवम संपति संबंधी अपराध में भी दस प्रतिशत बढ़ोतरी गत वर्ष में हुई है लेकिन पुलिस के त्वरित प्रयासों के चलते रिकवरी 70 प्रतिशत है
वही महिला अपराधों में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है महिला अत्याचार के संबध में होने वाले अपराध के मुकदमे अब तुरंत दर्ज किए जाते है
झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालो पर इस वर्ष रहेगी नजर
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले लोगो पर गत वर्ष कार्रवाई नही हुई लेकिन इस वर्ष इस पर विशेष फोकस किया जाएगा और झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले लोगो के विरुद्ध न्यायालय में कार्रवाई की जायेगी
350 कांस्टेबल की भर्ती हुई
आयुक्त गौड़ ने बताया की वर्ष 2022 ने आयुक्तालय क्षेत्र में 350 कांस्टेबल की भर्ती भी हुई है जिसके चलते पुलिस बेड़े को मजबूती मिली है
लोगो से संवाद कारगर साबित हुआ
जन सहभागिता से आम लोगो के बीच जा कर मीटिंग आयोजित की गई और आगे भी यह कार्य किया जायेगा और आमजन की समस्याओं को सुन कर निदान भी किया जायेगा
साप्ताहिक अवकाश का नवाचार
पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश की पालना में आयुक्तालय सत्र में प्रत्येक पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का नवाचार भी शुरू किया गया है
तीन महीने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले होंगे समानित
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि आयुक्तालय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की योजना भी बनाई गई है जिसके तहत प्रत्येक 3 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिससे उनके मनोबल को ऊंचा उठाया जा सके
अवेध बजरी चुनौती
अवेध बजरी संबंधित मामलों को उन्होंने बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि जोधपुर के लूणी क्षेत्र में सर्वाधिक अवैध बजरी के मामले सामने आते हैं आयुक्तालय टीम द्वारा लगातार इन पर नकेल कसने के प्रयास जारी है और कई कार्रवाई है इस संबंध में पूर्व में की गई है
900 केमरे लगाए जायेंगे
शहर भर में करीब 900 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिनकी अभय कमांड क्रंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग होगी यह कैमरे अपराध रोकने में है वह अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित होंगे
हार्ड कोर एवम वांछित अपराधियों के लिए अलग योजना
हर वांछित एवम आदतन अपराधी के लिए एक अपराधी एक कांस्टेबल योजना लागू की जायेगी जिसके तहत उस कांस्टेबल की जिम्मेदारी रहेगी उस अपराधी पर निगरानी रखने की
दुर्घटना मामले में मृत्यु छः माह में घटी
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि पश्चिम जिले में गत 6 माह में दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी आई है हालांकि पूरे वर्ष भर का आंकड़ा यदि हम देखें तो यह गत वर्ष से अधिक है उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी प्रयास किया जाएगा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे
पूर्व में 47 के खिलाफ नई हिस्ट्री शीट खोली
पुलिस उपायुक्त पूर्व अमृता दुहन ने बताया कि पूर्व क्षेत्र में पुलिस द्वारा गत वर्ष में 47 नई हिस्ट्रीशीटर खोली गई है और बदमाशों पर अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं वही 34 गुंडा एक्ट के इस्तगासे भी पेश किए गए है
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने कहा कि इस वर्ष में पुलिस मुख्यालय समय समय पर जारी प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्व अमृता दुहन, पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव , एडीसीपी नाजिम अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे