बेपटरी हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस
– सोमवार सुबह अलसुबह मारवाड़ जंक्शन के पास बोमदरा-राजकियावास स्टेशन के बीच मुम्बई से जोधपुर आ रही सुर्यनगरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई जिसमें कई लोग घायल हुए है। दरअसल सुबह 3.30 मिनट पर बोमदरा स्टेशन के पास सुर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 ड़िब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद यात्रीयो में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लेकिन ट््रेन में सवार सभी यात्रियो ने सुझबुझ का परिचय देते हुए एक दुसरे की मदद कर ट््रेन में फंसे हुए यात्रियो को बाहर निकालना शुरू किया वही सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुचे और फंसे हुए यात्रियो का रेस्क्यु शुरू किया गया। मण्ड़ल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्ड़ेय ने बताया कि घायलो को पाली के बांगड अस्पताल भर्ती कराया गया वही बाकी यात्रियो को ट््रेन के बाकी ड़िब्बो में बिठाकर ट््रेन को जोधपुर रवाना किया गया। हादसे के बाद रेल प्रशासन द्वारा गम्भीर घायलो के लिए 1 लाख व अन्य घायलो के लिए 25000 मुआवजे की भी घोषणा की गई है।
बचे हुए डिब्बों में यात्रियों लेकर जोधपुर पहुंची सूर्यनगरी एक्सप्रेस
सुर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर रेलवे स्टेशन प्रशासन भी हरकत में आ गया जिसके चलते जोधपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बना यात्रियो के परिजनो को सूचित किया गया। वही हादस की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद राजेन्द््र गहलोत भी जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुचे। सांसद गहलोत ने बताया कि वह रेलवे प्रशासन के लगातार सम्पर्क में है एवं पूरी प्राथमिकता के साथ घायलो का उपचार किया जा रहा है। स्टेशन पर पहुचे यात्रियो ने बताया कि सुबह अचानक रेल की खरखराहट की आवाज के साथ ट््रेन पलट गई जिसके बाद स्थानीय लोगो एवं प्रशासन द्वारा रेस्क्यु कर ट््रेन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया।