राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित हो रही प्रतियोगिता
खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने व नर्सिंग विद्यार्थियों में खेलकूद के प्रति जागरूकता के मद्देनजर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर द्वारा डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर जीकान स्पोर्ट्स वीक का विधिवत उद्घाटन किया गया राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि दिनांक 3 जनवरी से 9 जनवरी तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मर्करी, जूपिटर मार्स व यूरेनस नाम के चार ग्रुप में विभक्त कर खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी भाला फैक, 100 मीटर दौड़ म्यूजिकल चेयर आदि खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आज डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड पर प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ दिलीप कच्छावा, डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक मथुरा दास माथुर चिकित्सालय व डॉ देवेश गुप्ता सहित राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पीयूष ज्ञानी व महाविद्यालय के फैकल्टीज की उपस्थिति में रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर स्पोर्ट्स वीक का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहले मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर साफा व माला पहनाकर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ दिलीप कच्छावा प्रिंसिपल व नियंत्रक ने खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में खेलकूद आयोजन प्रतिभाओं को निखारने व अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रह चुका हूं। खेलकूद गतिविधियों के लिए सदैव सहयोग करने व बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहने का विश्वास दिलाया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पीयूष ज्ञानी ने नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय द्वारा खेलकूद गतिविधियों के आयोजन पर आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों से चढ़ बढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया।