श्रीमद् भागवत कथा ग्रुप द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों को जैकेट वितरित किये।
पिछले 4-5 दिनों से हवा मे ठंडक बढ़ने से शीतलहर का प्रकोप इन दिनों मारवाड़ मे भी पड रहा हैँ, इससे प्रभावित आंगनबाडी बच्चों को श्रीमद् भागवत कथा ग्रुप द्वारा जैकेट वितरण पार्क नंबर 4 रेल नगर शोभावतों की ढाणी मैं किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जोधपुर के जिलाध्यक्ष गौरव जैन नें बच्चों को जैकेट पहनाकर उनको ठण्ड से बचाव क उपाय भी बताये। समिति के शेखर अरोड़ा ने गौरव जैन का स्वागत किया शेखर अरोड़ा ने बताया
इस कार्यक्रम में 28 निर्धन बच्चों को जैकेट वितरित किए कि साथ ही वोटर आईडी कार्ड मे सुधार का शिविर भी लगाया गया और मेडिकल कार्ड भी बनाएं गये।
इसके लिए बीएलओ अलका जी उपस्थित थे साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा सिंह भी उपस्थित थे
साथ ही कार्यक्रम के अथिति जिला महामंत्री वैभव पुरोहित, पार्षद उत्तर वार्ड 30 धीरज चौहान,कालू सिंह जी शोभावत, पुखराज प्रजापति, बाबूलाल गोयल, रघुवीर सिंह जी, ओम जी सांखला, नंदू जी प्रजापत, एच एस पांडे साहब, कमल भाटी, देवीलाल सुथार, अमित भाटी, नरेश पारीक, करण अरोड़ा, संतोष जी सांखला, राम सा सोमानी, भरत जी आचार्य उपस्थित रहे