भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के अमृत भारत रथ का आज सीकर
पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया शहर में पहुंचने पर शाही लवाजमे के
साथ साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में हजारों महिलाओं और
पुरुषों ने भाग लिया भगवान परशुराम की इस यात्रा में सभी जाति धर्म के
लोगों ने महा आरती में भाग लेकर आशीर्वाद लिया
भगवान परशुराम की यात्रा
पूरे देश भर में निकलेगी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य एकता और अखंडता है अखंड भारत में एकता इस यात्रा का उद्देश्य है सभी धर्म समाज के
लोगों को एकता का संदेश देना है यात्रा के सुबह शहर में प्रवेश करने के साथ ही भव्य स्वागत किया गया परशुराम पार्क में मुख्य कार्यक्रम हुआ जहां महाआरती की गई शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यात्रा लक्ष्मणगढ़
फतेहपुर रामगढ़ के लिए प्रस्थान कर गई इस अवसर पर लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेश आचार्य महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से आज के युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए भगवान परशुराम ने सभी जाति धर्म को साथ
रखकर एकता का संदेश दिया था चार धाम के बाद पांचवा धाम भगवान परशुराम का
कुंड है परशुराम कुंड पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए