18वी राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी की तैयारियों को दिया अंतिम रूप।सूर्यकिरण प्रदर्शन सहित राष्ट्रपति प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास।पूर्व मंगलवार को जम्बूरी स्थल पर तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं वायुसेना के विमानों ने भी सूर्यकिरण प्रदर्शन की रिहर्सल की।
#nationalscout#NationalScoutingMonth#nationalscoutday#जम्बूरी#जम्बूरी_मैदान#जम्बूरीमैदान#jamburí#jamburi#jamburimaidan