जोधपुर
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए आयोजित की जा रही ट्रेनिंग पूरी तरह से विवादों में गिर गई है ट्रेनिंग आयोजित करवाने के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था हेतु एसएसबी एंतरप्राजेज नाम की फर्म को यह कार्य आदेश दिया गया उस फर्म ने चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक कर एक गैर व्यवसायिक भवन में ही प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास की व्यवस्था कर दी और उसी भवन में खाली पड़ी जमीन पर टेंट लगाकर प्रशिक्षण करवाना शुरू कर दिया जबकि नियमों की बात करें तो गैर व्यवसायिक स्थानों पर इस प्रकार के व्यवसाय कार्य नहीं किए जा सकते
टेंडर के समय ही शुरू हो गई थी गड़बड़ियां
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में साल भर होने वाली अलग-अलग ट्रेनिंग के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था करने के लिए कुछ माह पूर्व ही टेंडर निकाले गए थे और इस टेंडर प्रक्रिया में ही चाहे तो को ट्रेनिंग देने के लिए नियमों में कई बदलाव करने की शिकायतें भी सामने आई थी लेकिन इसके बावजूद अपने चहेतों को टेंडर देने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया जिसके चलते यह मामला भी सामने आया है कि फर्म के पास उपयुक्त स्थान नहीं होते हुए भी कार्य आदेश दे दिए गए और उक्त फर्म द्वारा गैर व्यवसायिक स्थानों पर भी ट्रेनिंग शुरू करवा दी गई