- नगर निगम दक्षिण की ओर से करवाया जा रहा है फुटपाथ का निर्माण
जोधपुर, 13 जनवरी।
नगर निगम दक्षिण की ओर से रातानाडा भास्कर चौराहा से रातानाडा सब्जी मंडी तक सीमेंट ब्लॉक का फुटपाथ बनाया जा रहा है , लेकिन कार्य करने वाले ठेकेदार की लापरवाही के चलते पिछले 2 दिनों से मंगलदीप अपार्टमेंट के लोग अंधेरे में है। सोसाइटी के अध्यक्ष डीसी मेहता ने बताया कि नगर निगम दक्षिण की ओर से रातानाडा भास्कर चौराहे से सब्जी मंडी की ओर से जो फुटपाथ निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार पूरी लापरवाही के साथ काम कर रहा है। कुछ दिन पहले ठेकेदार ने भवन की जिओ फाइबर लाइन, केबल लाइन, सीसीटीवी कैमरा लाइन, और बीएसएनएल टेलीफोन की लाइनों को छतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद 2 दिन पहले 11 केवी की बिजली की लाइन को जेसीबी से तोड़ दिया। सोसाइटी के लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास कर और स्वयं के खर्चे पर इन लाइनों को सही करवाया। इसके बावजूद ठेकेदार ने एक बार फिर 11 केवी बिजली की लाइन को तोड़ दिया है। सोसायटी सचिव दिनेश लोढ़ा ने बताया कि बिजली की लाइन तोड़ देने से पिछले 2 दिनों से सोसाइटी के सभी लोग अंधेरे में बैठे हैं। आज जब डिस्कॉम के अधिकारियों से लाइन ठीक करवाने के संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि लाइन जल गई है और इसे बदलना पड़ेगा, जिसके लिए 3.5 लाख रुपए की डिमांड निकाली है। सोसाइटी की ओर से नगर निगम दक्षिण उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से इस यह राशि वसूल करने की मांग की है, साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।