मुख्यमंत्री के गृह नगर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की उड़ी धज्जियां
जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर वक्त शुद्ध के लिए युद्ध को अभियान के रूप में चलाने की बात करते हैं और आमजन को शुद्ध भोजन और खानपान की वस्तुएं मिल सके इसकी कठोर से कठोर मॉनिटरिंग करवाने के लिए चिकित्सा विभाग को समय-समय पर निर्देश देते हैं लेकिन खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को जिम्मेदार चिकित्सा विभाग खुद ही ठेंगा दिखा रहा है
दरअसल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चल रही एक ट्रेनिंग के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन में कॉकरोच एवम कीड़े मकोड़े आने की शिकायत सामने आई है गुरुवार शाम प्रशिक्षण ले रहे सीएचओ सीएमएचओ कार्यालय में एकत्रित हुए और हंगामा किया लिखित में एक शिकायत भी दी बावजूद इसके सीएमएचओ द्वारा इस पूरे मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं ना हीं शिकायत प्राप्त होने के बावजूद भोजन के कोई सैंपल भी जांच के हेतु लिए गए हैं
क्या है मामला
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एच ओ) को
मेन्टल एंड न्यूरोलॉजीकल सब्सटेंस एब्यूज का
12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमे
35 सीएचओ भाग ले रहे है जिनके आवास एवम भोजन की व्यवस्था के लिए एक फर्म से अनुबंध किया हुआ है
आरोप के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
गुरुवार शाम कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया और एक लिखित शिकायत भी सीएमएचओ को दी गई और सीएमएचओ द्वारा म एक पत्र संबंधित फर्म को लिखा इसमें भी यह बात खुद लिखी हैं कि पूर्व में भी इस बारे में शिकायते प्राप्त हुई है भोजन व्यवस्था में गंभीर शिकायत के बावजूद स्वयं के कार्यालय में खाद्य सुरक्षा की टीम मौजूद होते हुए भी भोजन के नमूने तक नहीं लिए गए जो सीएमएचओ की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़ा करता है
भोजन में कॉकरोच और मधुमक्खी
प्रशिक्षण के दौरान कई प्रकार की अव्यवस्था हैं साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है नहीं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो रहा है जो भोजन उपलब्ध हो रहा है उसमें एक बार कॉकरोच आया एक बार मधुमक्खी आई जिसकी शिकायत की जा चुकी है यदि समय रहते इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस प्रशिक्षण का बहिष्कार किया जाएगा
ओमप्रकाश लामरोड अध्यक्ष कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन जोधपुर
क्या कहते हैं जिम्मेदार
मामले की मुझे शिकायत मिली है कमेटी बनाकर जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं
डाक्टर जितेंद्र पुरोहित
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर