माता का थान स्थित द उम्मेद स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव की थीम ‘अभ्युदय’ रखी गई। ‘अभ्युदय’ का अर्थ है हर जन के हृदय में दया, परोपकार, करुणा ,अध्यात्म, वीरता ,साहस, पराक्रम ,शौर्य और त्याग के भावो का उदय होना । दृढ़ संकल्प भाव से अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण ,आस्था, आत्मविश्वास, आत्मबल ,दिव्यता से लक्ष्यों की और बढ़ने की शक्ति। इस थीम के माध्यम से विद्यार्थियों ने एन आर आई दंपति के भारत आगमन और यहाँ के मूल्यों को नाट्य रूप से मंच पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जो बहुत ही अद्भुत थी। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं ने अलग-अलग नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। नाट्य मंच पर हनुमान जी की स्वामी भक्ति,माँ काली की नारी शक्ति, महाराणा प्रताप की देशभक्ति, तानाजी का स्वदेश प्रेम, भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव की क्रांतिकारी विचारधारा एवं अन्य विशिष्ट प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां देखकर दर्शकों में उत्साह एवं रोमांच देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम गितिका पांडे ने शिरकत की। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन कंवर चंपावत ने कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री उम्मेद सिंह चंपावत साहब को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ,शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के हेड आफ गवर्निंग काउंसिल श्री विश्वजीत सिंह जी चंपावत ने प्रधानाचार्या, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कार्यनिष्ठा की प्रशंसा की एवं भविष्य में विद्यालय की उच्चस्तरीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के बैंड ‘उम्मेद बैंड’ द्वारा विशिष्ट प्रस्तुति दी गई जिसमें विद्यार्थियों ने गीतार,ड्रम,पियानों,मेलोडिका,कोंगों,जेमडे आदि वाद्ययंत्रों को बजाकर अभिभावको का मन मोह लिया। विद्यालय के सभी प्रधानाचार्या, विद्यार्थियों ,शिक्षकों द्वारा एक साथ मंच पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एकता बालिया द्वारा सफलतम कार्यक्रम के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों का धन्यवाद किया गया।