ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट व भारतीय चिकित्सा परिषद् के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट व भारतीय चिकित्सा परिषद् के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जोधपुर केंद्र पर क्षेत्रीय निदेशक श्री विनोद जी पालीवाल के निर्देशन पर किया गया | भारतीय चिकित्सा परिषद् की ओर से डॉ. सिद्धार्थ लोढ़ा ( सेक्रेटरी आई.एम्.ए.) हमारे मुख्य अतिथि ने कोर्स के पाठ्यक्रम के अनुसार स्वच्छता निरीक्षक विद्यार्थियों को संक्रामक रोगो से होने वाली बीमारियों व उनके रोकथाम के बारे में अवगत करवाया | मौसमी बीमारियों, दूषित जल तथा वायु से फैलने वाले संक्रमित रोगो के रोकथाम व बचाव के बारे में सुझाव दिए गए बाद में विद्यार्थियों के प्रश्नो एवम जिज्ञासा का समाधान किया गया | विधार्थियो ने बड़े ही उत्सुकता के साथ ज्ञान प्राप्त किया। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के बलदेव नगर स्थित जोधपुर केंद्र द्वारा संचालित स्वच्छता निरीक्षक डिप्लोमा कोर्स में विद्यार्थियो को अस्पताल, पब्लिक हेल्थ केंद्र द्वारा स्वच्छता निरीक्षक का सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता हैं | सेनेटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा के विद्यार्थी को कौशल विकास तथा हुनर संवारने के लिए विशेष टिप्स देते हुए युवाओं से बेहतर भविष्य पाने की दिशा में जागरुकता से आगे आने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित श्री विनोद पालीवाल (क्षेत्रिय निदेशक), डॉ.एम्.एम्. पुरोहित (सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रिंसिपल) अरुण गौड, तमन्ना चौहान, प्रकाश राव, मुस्कान सेनेटरी इंस्पेक्टर विध्यार्थीगण उपस्थित थे |