0.6 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

नोबेल इंटरनेशनल स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मचाई धूम

नोबेल इंटरनेशनल स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मचाई धूम
नोबल इंटरनेशनल स्कूल रातानाडा में एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के व्यवस्थापक महावीर प्रसाद आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर दक्षिण वनिता सेठ, विशिष्ट अतिथि करणी सिंह नाथावत थे।साथ ही वार्ड संख्या 4,55,64 व 65 के पार्षद क्रमशः पुरुषोत्तम , अनिल , अशोक भाटी व ललित गहलोत ने कार्यक्रम में पधारकर शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्राचार्या नीलम ने बताया कि निर्णायक के रूप में डॉ० संदीप अरोड़ा (एसोसिएट प्रोफेसर , लाचू कॉलेज), मंजरी( जिम प्रभारी) ,सोनिया अरोड़ा (एकेडमिक स्टाफ सेंट्रल एकेडमी) और ज्योति भारती , कैलाश एवं सूर्या(कोरियोग्राफर) ने अपना सहयोग दिया।। नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से राजस्थानी, वेस्टर्न एवं नृत्य की सभी विधाओं में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । संस्था निदेशक गोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ सह शैक्षणिक सांस्कृतिक गतिविधियां भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होने शानदार नृत्य प्रस्तुति हेतु सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों तथा पूरे स्टाफ की प्रशंसा की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता उपविजेता के साथ उनके अभिभावकों एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंच संचालन सपना अरोड़ा एवं पूनम परिहार ने किया। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापक महावीर प्रसाद आचार्य ने उपस्थित अभिभावकों , अतिथियों , प्राचार्य नीलम व शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles