जोधपुर
ब्लड हीरोज अभियान में 40 यूनिट रक्तदान, थैलेसीमिया मरीजों के काम आएगा,
जोधपुर
उड़ान फाउंडेशन व फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया ब्लड डोनर्स ग्रुप की ओर से ब्लड हीरो कैंपेन के तहत रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अभियान के तहत थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित मरीज जिनको 15 दिन के अंतराल में रक्त की आवश्यकता रहती है फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि जोधपुर में 350-400 बच्चे थेलेसीमिया पीड़ित है जिसके लिए समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करते है। उड़ान अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने इस अवसर पर 28 वी बार रक्तदान किया। एडीसी ट्राफि क चैन सिंह महेचा, अशोक शर्मा आई आर पी एस एडिशनल एसपी प्रेम धनदे, एसीपी ट्राफिक शिवनारायण चोधरी, थानाधिकारी सोमकरण चारण, जय किशन सोनी ने रक्तदाताओं का होसला बढ़ाया
थेलेसीमिया पीड़ितों के बचाव के लिए ब्लड हीरोज कैंपेन की शुरूआत की है। रक्त संग्रहित रक्तकोष रोटरी ब्लड बैंक की टीम के अध्यक्ष विनोद भाटिया, डॉ राहुल भण्डारी, सीमा मंगल, रवि शुक्ला, सुरेंद्र विश्नोई, विनोद राव, रमेश लक्ष्मण, जितेंद्र, रामप्रसाद ने सहयोग किया।