सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रशासन पर आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चो की टीसी काटने का आरोप
स्कूल प्रशासन में मीडिया से बात करने से किया इंकार
अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
द न्यूज बर्ड
जोधपुर
जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से जबरन टीसी ले जाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है जबरन टीसी काटे जाने के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से इस बारे में बात करनी चाही लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक नहीं सुनी इसके बाद अभिभावक जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शास्त्री नगर स्थित सैंट्रल एकेडमी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं। वर्तमान में स्कूल प्रबंधन की ओर से इस स्कूल का स्थान परिवर्तित कर दिया है और बच्चों पर जबरन टीसी ले जाने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग की है कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत आखिर तक नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें धोखे में रखकर ओटीपी नंबर प्राप्त कर लिए और उन बच्चों का आरटीई के तहत एडमिशन निरस्त कर दिया है