केशव नृसिंह खांडेकर प्रतियोगिता में जालप मौहल्ला ने रचा इतिहास
6 दशक बाद मिला ट््राॅफी को चूमने का अवसर, फाईनल मुकाबले मंे वीर मौहल्ला को सडन डेथ मंे 7-6 से हराया
रिकाॅर्ड़ 4 हजार से अधिक दर्शको ने मैच का लुत्फ उठाया
केशव नृसिंह खांडेकर स्मृति में खंाडेकर फुटबाॅल क्लब की ओर से उम्मेद स्टेड़ियम में आयोजित फुटबाॅल कप पर 70 साल बाद पहली बार जालप मौहल्ला टीम ने कब्जा कर लिया है। जालप की टीम ने अब तक की 5 बार की चैंपियन वीर मौहल्ला को सडन डेथ में 7-6 से हराकर कप अपने नाम किया। प्रतियोगिता में निर्धारित समय में दोनो टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर रही। जिसके बाद मैच ट््राई ब्रेकर में गया लेकिन आखिर कार सडन डेथ में जालप ने मैच जीत लिया। जालप की और से निर्धारित समय में देव जोशी और अभय पुरोहित ने एक एक गोल किया। इस ऐतिहासीक जीत के बाद जालप की पुरी टीम एवं क्षेत्रवासीयो ने शहर के भीतरी क्षेत्र में हनुमान चैक से फतेहपोल तक विजयी जुलुस निकाला जहा विभिन्न माहल्लो द्वारा पुष्प वर्षा कर खिलाड़ियो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। टुर्नामंेट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकायुक्त जस्टिस पी के लोहरा व सुरसागर विधायक सुर्यकांता व्यास थे। अध्यक्षता शहर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द््र जोशी ने की। आयोजन समिति के मुख्य सरंक्षक राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास के साथ अतिथियो ने विजेता व उप विजेता टीमो को ट््राॅफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।