जोधपुर में आज से मारवाड़ी हॉर्स शो की शुरुआत हो रही है। पहली बार इस शो में 3 हजार मारवाड़ी घोड़े आएंगे। ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी पिछले डेढ़ दशक से इस काम में जुटी है। हालांकि शुरुआत में ऐसे 500 घोड़े ही थे, लेकिन इस बार रिकॉर्ड संख्या में घोड़े आएंगे। खास बात यह है कि यहां आने वाले 3 हजार घोड़ों का पासपोर्ट भी बनाया जाएगा। क्योंकि ये घोड़े विदेश भी भेजे जाएंगे। पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह ने बताया कि यह 8वा संस्करण है जिसमें देश के विभिन्न राज्यो गुजरात, पंजाब, महाराष्ट््र आदि से घोड़े आएंगे और इस हाॅर्स शो में हिस्सा लेंगे। पूर्व नरेश ने बताया कि प्रति वर्ष इस हाॅर्स शो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। हाॅर्स शो में शामिल होने वाले सभी घोड़े रजिस्टर्ड़ होते है जिन्हे विदेश भी भेजा जाता है। शो की शुरूआत मंें केमल माउण्टेड़ बैण्ड़ द्वारा प्रस्तुति भी दी गई।