जोधपुर में रेल सेवाएं आज से होने लगेंगी बहाल,यात्रियों को होगी सुविधा
-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला आज से पुनः नियमित
-12465,इंदौर-जोधपुर मेड़ता की बजाय आएंगी जोधपुर
-चरणबद्ध रूप से सभी ट्रेनें होंगी बहाल
जोधपुर , 17 फरवरी । उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर पीपाड़ रोड- राइकाबागका रेल मार्ग पर रेलवे संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) के निरीक्षण के बाद शनिवार से चरणबद्ध तरीके से रेल सेवाएं बहाल होने लगेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द की गई जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जहां शनिवार को जोधपुर से प्रस्थान करेंगी वहीं इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट जोधपुर आना प्रारंभ हो जाएंगी।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि पीपाड़ रोड- राइकाबाग रेलवे स्टेशनों के बीच 44 किलोमीटर रेल मार्ग पर सीआरएस ( वेस्टर्न सर्किल ) आर के शर्मा के निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के पश्चात अब इस मार्ग पर प्रभावित रेल सेवाएं पुनः बहाल हो रही हैं इससे यात्रियों को सुविधा मिलने लगेंगी । उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेल सेवा 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जो 15 फरवरी से तीन फेरे रद्द की गई थी, शनिवार से पुनः नियमित रूप से चलने लगेगी। जबकि रेल सेवा 22482, दिल्ली सरायरोहिल्ला- जोधपुर एक्सप्रेस सुपरफास्ट भी 19 फरवरी से नियमित हो जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रेल सेवा 12665, इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस सुपरफास्ट जो 15 से 17 फरवरी तक मेड़ता रोड से जोधपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई थी, वह शनिवार से पुनः जोधपुर तक आना प्रारंभ हो जाएंगी। वहीं रेल सेवा 12466, जोधपुर- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट रविवार से मेड़ता की बजाय जोधपुर रेलवे स्टेशन से चलने लगेंगी जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी । डीआरएम ने बताया कि दोहरीकरण कार्य पूरा होने के पश्चात इस रेलखंड पर एक-दो दिन में सभी ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी।