माउंट आबू
लायंस क्लब द्वारा शहर के तीन प्राथमिक विद्यालयों में अपर ट्रेक सूट का वितरण किया गया । संस्था के सुनील आचार्य ने बताया की क्लब द्वारा आरणा , मांच गांव व तोरणा नाके स्थित प्राथमिक विद्यालयों पर करीब 100 बच्चों को गर्म कपड़े मुहैया करवाये गए हैं । आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को आकर्षक ट्रेक सूट अपर मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे व उनकी खुशी देखते ही बनी ।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष जीतू राणा , लायंस क्लब अध्यक्ष अल्बर्ट जेम्स , सुनील आचार्य , हरनाम सिंह , महेश टाक , हजारीमल परिहार , आशीष बंसल , विनय शर्मा , सुनील आचार्य , मांच गांव विद्यालय प्रिंसिपल अनीता जैन आदि उपस्थित रहे ।