यह निर्देश शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर,बागीदौरा व आनन्दपुरी के उपखण्ड अधिकारी सी एल शर्मा, घाटोल के उपखण्ड अधिकारी विजेयश पण्डया, गढी उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा, कुशलगढ उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी, सूचना एवं प्रौद्योगिग विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र शाह,तहसीलदार बांसवाडा सुन्दरलाल कटारा,तहसीलदार आनन्दपुरी नारायण डामोर, आबापुरा तहसीलदार सतीश वागलें सहित अन्य तहसीलदार, विकास अधिकारीगण व नायब तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा, अमृत सरोवर, आधार सीडिंग, जियोटैगिंग, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार स्कीम, जनाधार, राजस्व मामलों को शीघ्र निस्तारण, पेंशन प्रकरण, मुख्यमंत्री सहायता कोष के लंबित प्रकरणों को गंभीरता से ले और समय पर पूर्ण कर रिर्पोर्ट दे। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्व के सभी लंबित प्रकरण मार्च माह से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे निर्माण कार्य से संबंधी सूचना बोर्ड लगवाएं इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरते।