रेनवाल इलाके के बधाल गांव में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। भूमाफियाओं ने यहां पशु चिकित्सालय के पास आबादी भूमि पर दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने व ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां भूमाफिया आबादी भूमि में अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर रहे है। BDO द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के बाद निर्माण कार्य नहीं रोका गया। पंचायत प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व CEO को ज्ञापन भेजा है।