आज राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष देवा राम चौधरी ने सिरोही जिले के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण को राजस्थान नर्सेज यूनियन का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है , प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन हंसालिया ने कहा कि जीवत दान चारण संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता है , इनके नर्सेज हितों के कार्यो व सभी पदाधिकारियों व नर्सेज की मांग को देखते हुए जिले के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष देवा राम चौधरी ने प्रदेश की भी जिम्मेदारी सौपी है , संगठन को पूर्ण रूप से विश्वास है दी हुई जिम्मेदारी बखुबी निभाने में सफल होंगे , मनोनीत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि जो मुझे संगठन ने जिम्मेदारी व मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता के ऊपर विश्वास जताया है , में उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा , नर्सेज के हितों व अपनी मांगों को सरकार तक पहुसाने व मनवाने की कोशिश अनवरत जारी रहेगी , प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों व नर्सेज का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ, कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश में नर्सज में खुशी की लहर ,