हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा जिले में चलाए गए नशे के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लैशऑउट व ऑपरेशन प्रहार के तहत पीलीबंगा पुलिस व जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 क्विंटल 42 किलो डोडा पोस्त एक मुलजिम को गिरफ्तार किया
सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि दौरान_ए नाकाबंदी एक बस RJ_31 PA 4432 को रोका तो तलाशी के दौरान बस में 3 क्विंटल 42 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ
जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजीव उर्फ संजय पुत्र शिव भगवान निवासी संगरिया का होना बताया गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है