-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

रेलवे के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 113 कर्मचारी लाभान्वित

जोधपुर,24 फरवरी।उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल के तत्वावधान में वेलनेस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 113 कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उपचार परामर्श दिया गया। इसके साथ ही रेलवे
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डीआरएम गीतिका पांडेय के निर्देशानुसार आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न शाखाओं के 113 अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंजीयन करवा कर जांच करवाई और स्वास्थ्य परामर्श लिया ।
उन्होंने बताया कि डीआरएम ऑफिस सभागार में आयोजित शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर व ईसीजी की जांच की व्यवस्था की गई थी । उन्होनें बताया कि इसके साथ ही रेलवे का चार दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर भी शुक्रवार को सम्पन्न हो गया जिसके तहत 1545 कर्मचारी व अधिकारी लाभान्वित हुए।
शिविर में डॉ शैली सिंह, शोभा मीणा, ऋषि गहलोत , राकेश चौधरी, रियाज व प्रदीप इत्यादि ने सेवाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles