राजस्थान में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आज भी अनवरत रूप से जारी रही, वही सरकार की सद्बुद्धि के लिए अधिवक्ताओं ने राजस्थान हाईकोर्ट हेरिटेज परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और राज्य सरकार से जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने बताया कि अधिवक्ता तलवार की धार पर काम करते हैं। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट, अपहरण व मर्डर जैसी संगीत घटनाएं हो रही है और इस तरह के वातावरण में अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 2018 में अपने घोषणापत्र में प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वायदा किया था जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया तो इस संबंध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वही राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा ने बताया कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया तो वही आज पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया है। इसी कड़ी में 3 मार्च को प्रदेशभर की अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारी जयपुर में महापड़ाव में शिरकत करेंगे और यदि 10 मार्च तक सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो उसके बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा।