श्रीमान रविदत्त गौड़ पुलिस आयुक्त जोधपुर श्री विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात जोधपुर श्री चेन सिंह जी महेशा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यात्रा जोधपुर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यात्रा शिक्षा एवं जीवन सुरक्षा के संबंध में दो पोस्टर एवं टेंपलेट का विमोचन किया गया मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ आमजन वाहन चालकों को जागरूक करना।
टेंपलेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के टिप्स बताएं गया और जरा सी लापरवाही पड़ सकती है जान पर भारी नींबू यातायात नियमों का उल्लंघन एंड ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त हो सकता है तेज गति से वाहन चलाना लाल बत्ती का उल्लंघन करना और लोडिंग मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नशे में वाहन चलाना, सड़क सुरक्षा के लिए 10 सुनहरे नियम रुके या गति धीमी करें सुरक्षित सीट बेल्ट बांधे यातायात नियमों का पालन गति सीमा का पालन करें व दूरस्थ रखे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें हेलमेट पहने हैं वाहन कभी भी असुरक्षित ढंग से ना चलाएं नर्म रहे शराब पीकर वाहन ना चलाएं यह टेंप्लेट एयरटेल शिक्षा के कैंप के सेमिनार के दौरान आमजन व वाहन चालकों को वितरित किए जाएंगे। एयरटेल मोबाइल व्हेन स्लाइडिंग स्लोगन एलइडी स्क्रीन ट्रॉली द्वारा प्रदर्शित किए जाएंगे। यातायात शिक्षा जीवन सुरक्षा के संबंध में ध्यान रखने वाली बातें वाहन स्टार्ट करने से पहले ब्रेक चेक करें। बांधे चौहान के कागजात पास रखें व वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखे। वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलावे रात्रि के समय डिंपर का उपयोग करें तथा बोलने पर इंडिकेटर का प्रयोग करें। जागरूकता हेतु पोस्टर पंपलेट का विमोचन किया गया।