-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

।। राष्ट्र आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर , सनातन ही कर सकता है दुनिया का नेतृत्व – डॉ शरद रेणु ।।

( वैदिक मंत्रों व घोष वादन के साथ शारीरिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन )

जोधपुर।। वैदिक मंत्रों के साथ योगासनों, दंड, यष्टि, नियुद्ध, योगचाप का प्रदर्शन करती युवतियों ने घोषवादन के साथ विभिन्न रचनाओ का प्रदर्शन किया। यह ओजपूर्ण दृश्य साकार हुआ प्रताप नगर की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में जहां सेविका समिति के 15 दिवसीय प्रवेश व प्रबोध वर्ग के प्रशिक्षण शिविर का समापन भव्य समारोह के साथ सम्पन हुआ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय की न्यायाधीश डॉ• नूपुर भाटी ने प्रशिक्षार्थियों को जीवन में न्यायप्रिय बन कर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
जस्टिस भाटी ने कहा की हम सभी सेविका बहनें एक हनुमान की तरह है जो अपनी शक्ति भूल गई है और राष्ट्र सेविका समिति एक जामवंत की तरह है जो भूली हुई शक्ति को याद दिला कर हमें जागृत कर रही है । हमें भी जागृत रहकर अपना,परिवार, समाज और राष्ट्र का रक्षण और संरक्षण करना है। अपनी संस्कृति को बचाकर रखना है।

मुख्य वक्ता समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख डॉ• शरद रेणु ने समिति की स्थापना, कार्य व उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। डॉ रेणु ने कहा भारत भूमि, देव भूमि पुण्य भूमि है इसकी सीमाएं अफगानिस्तान तक फैली हुई थी बप्पा रावल, चंद्रगुप्त मौर्य कृष्णदेव राय महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी व पृथ्वीराज चौहान को याद करते हुए उन्होंने कहा की इनके शौर्य, पराक्रम और त्याग से ही अपना हिंदुत्व बचा रहा है। राम मंदिर की स्थापना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्र के प्रेरणा पुरुष श्री राम के जन्म स्थान को बचाने के लिए हिंदुओं ने लंबा संघर्ष और बलिदान दिया है।

हमारे लिए वह गौरव का पल था जब इसकी स्थापना के लिए भारत के प्रधानमंत्री ने नींव रखी। नई संसद भवन को भी याद करते हुए उन्होंने कहा की इसके उद्घाटन पर सिंगोल दंड की स्थापना भी अविस्मरणीय पल रहा है। इसी लिए आज हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है सनातन धर्म ही है जो दुनिया को सही राह दिखा नेतृत्व कर सकता है ।
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में एम्स में सेवारत प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ पंकजा राघव व जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता अरोड़ा मौजूद रही। एकल गीत व सामूहिक गीत का गायन किया गया। प्रबोध वर्गाधिकारी धन्नपूर्णा गहलोत ने वर्ग की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 3 प्रान्तों के 9 विभागों से 15 तथा जिलों के 19 स्थानों से 29 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया।
प्रवेश वर्ग की अधिकारी राखी चौधरी ने बताया कि प्रवेश वर्ग में 111 प्रशिक्षार्थियों सहित 156 की संख्या रही।
क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला शर्मा ने क्षेत्र में समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

समारोह में प्रान्त प्रचारिका ऋतु शर्मा व प्रान्त कार्यवाहिका डॉ सुमन रावलोत ने सभी का आभार जताया।
राष्ट्र सेविका समिति इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह व प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles