अनंत धाम भागवत सेवा समिति द्वारा रविवार को धर्म ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया यह यात्रा भीतरी शहर के अचलनाथ महादेव मंदिर से आरंभ होकर गंगश्याम जी मंदिर पहुंची अनंत धाम पीठाधीश्वर पंडित विजय दत्त पुरोहित ने बताया कि गुजरात के द्वारकाधीश भगवान मंदिर में प्रतिदिन दिन में 5 बार ध्वजा मनोरथ की जाती है उसी तरह जोधपुर के द्वारकाधीश प्राचीन गंगश्याम जी मंदिर में भी आज 21 फुट की ध्वजा स्थापित की गई है उन्होंने बताया की हमारी कामना की है कि मारवाड़ में धर्म की ध्वजा लहराती रहे तथा शुभ कार्य होते रहे उन्होंने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि युवाओं में संस्कार का उत्थान हो तथा समूचे मारवाड़ में सुखचैन अमन व शांति स्थापित हो उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की धर्म ध्वजा स्थापना के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे धर्म ध्वजा यात्रा के दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने स्वागत किया वहीं राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद