जोधपुर।ज्योतिषाचार्यसतगुरू स्वामीश्रीश्री 1008 पुज्य महन्तसुरजाराममहाराजसाहेब की तपोभूमिकबीरआश्रम माधोबागके तत्वाधानमेंआजसतगुरू कबीरप्राकटयदिवसको धुमधाम से मनायागया।
आश्रम के प्रवक्ता इंजि लक्ष्मीचन्दधारीवाल ने बतायाकि इस अवसरकबीरआश्रम माधोबाग से विशालशोभायात्रा का आयोजनहुआजिसमें 151 महिलाएंने मंगलकलशलेकरसंतों का बधारणाकिया।
यहविशाल शोभायात्राप्रातः 9 बजेओलम्पिकसिनेमा के पासगांधीस्कूल से प्रारम्भहोकरजालोरीगेट से होतेहुए शनिश्चरजी का थान से 5वीं रोड से यु टर्नकरतेहुएगीताभवन के सामने से सिंवाचीगंेटहोकरपुनः शनिश्चरजी का थानहोतेहुए कबीरआश्रमपरसमापनहुई।आश्रमपरआयोजितसंत समागम का सानिध्य संत श्रीनानुरामसाहेब,पूज्य सत्यप्रकाशसाहेब,एवंपूज्य प्रकाशसाहेब का रहातथाकार्यक्रम की अध्यक्षतामहामण्डलेश्वरस्वामी डा. शिवस्वरूपानन्दसरस्वती,महामण्डलेश्वरस्वामीपरमानन्दमहाराज एवंगौ ऋषिस्वामीज्ञानस्वरूपानन्दअक्रिय महाराजसाहेबने की साथहीकार्यक्रम के मुख्य अथितिचरणजीतसिंहछाबडा अध्यक्ष केन्द्रिय वरिष्ठनागरिकमहासमितिराजस्थानथे।
इस शोभायात्रा मेंविभिन्नस्थानों से पधारे संतो कोबग्गीयोंमेंबिठाकर बधावाकियागया।
संत समागममेंविभिन्नआश्रमों के महन्तों ने कबीरआश्रम के गादिपति डा. रूपचन्ददास का स्वागतकिया।
इस शोभायात्रा काविभिन्नस्थानोंपरविभिन्नसस्थाओं एवंमहौल्लाविकाससमितियों के द्वारास्वागतकियागया। शोभायात्रा के समापन के पश्चातकबीरआश्रम माधोबागपर
विशालसंत-समागम का आयोजनकियागयाजिसमेंविभिन्नप्रान्तों एवंजिलो के साथजोधपुरसे पधारे संत,महन्तोे के साथसैकडोंभक्तजनरहे।
कार्यक्रममेंविश्ष्ठि अथिति के रूपमेंमंराजेन्द्रदासमहाराज,संत माधुदास,रोशनलाल,मिठूमहाराज,परमेश्वरनाथमहाराज,प्रेमानन्दमहाराजरहे।
इस विशालसंत-समागममेंआश्रमके गादिपतिडा रूपदाससाहेबकेसाथसभीअथितियों द्वाराप्रतिभावानवि़़द्यार्थियोंसम्मानकियागया।
कार्यक्रममेंदिवानमहन्तनेमीचन्दचांवरिया,मंतुलसीदासजाजोटर,मंराधेश्यामचांवरिया,मं ़छोटुमहाराज,मंनाथुरामतेजी,मंमहेशचांवरिया,मंओमआदिवाल,मंराजकुमार हंस,मंसतपालचांवरिया,जोनीजैदिया,मंरामरतन धारू,प्रेमकिशनचांवरिया,मंनन्दकिशोर धारू,मंराकेश धारू,नागराजभाटी,किरणकुमार हंस,विजय परिहार,राधेश्याम हंस,नन्दलाल हंस,आदिभक्तगणमौजूदरहे।