केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को आगामी दिनों में घर घर पहुंचाया जाएगा
केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोधपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे और उन्होंने संगठन पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर चर्चा की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार पिछले 9 सालों से काम कर रही है और राष्ट्रहित को प्रथम रखते हुए गरीब कल्याण के लिए काम किया है और पूरे विश्व में भारतवर्ष का मानव सम्मान बढ़ा है। केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोधपुर में भी लोकसभा स्तर पर, जिला स्तर पर, मंडल स्तर पर और बूथ स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, जोधपुर देहात दक्षिण अध्यक्ष जगराम विश्नोई, जोधपुर देहात उत्तर के ज़िला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, महामंत्रियो एवम् प्रमुख पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की।