-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

जोधपुर- जिले में महंगाई राहत कैंप जारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में मंगलवार को आयोजित होंगे शिविर

जोधपुर, 5 जून / जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में 5 जून को शुरू मंहगाई राहत शिविर 6 जून को भी जारी रहेंगे। इन शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
मंगलवार को ब्लॉक आउ में बरसिंगो का बास गावं में ग्राम पंचायत बरसिंगों को बास में, ब्लॉक बाप के गांव टूपें में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, टेपू में तथा गांव टेकरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र टेकरा, ब्लॉक बालेसर के झिंझियाला कला गांव में पंचायत भवन में, ब्लॉक बावड़ी गांव मानसागर में ग्राम पंचायत मानसागर में, ब्लॉक बापिणी के गांव मोटानिया नगर में ग्राम पंचायत मोटारिया नगर में, ब्लॉक भोपालगढ में गांव धन्धोड़ा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र धन्धोड़ा में, ब्लाक बिलाड़ा में गांव खेजडला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ला में, ब्लॉक चामू के गांव रामसर में ग्राम पंचायत भवन रामसर में, ब्लॉक देचु में पीलवा में श्री हरिसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलवा मे तथा गांव मस्जिीद की ढाणी में ग्राम पंचायत मस्जिद की ढाणी पीलवा में, धवा ब्लॉक के गांव दईपड़ा खिंियायान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दईपड़ा खिचियान में, ब्लॉक केरू के गांव माणकलाव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 इसी प्रकार ब्लॉक लूणी के गांव सर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर में,  मण्डोर ब्लॉक के डांगियावास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगियावास में, ब्लॉक ओसिया के गांव सारणनगर में ग्राम पंचायत सारण नगर में तथा गांव भेड़ में राजकीय उच्च माध्यमि क विद्यालय में, ब्लॉक फलोदी में गांव बिठड़ी में ग्रांम पंचायत बिठड़ी में,  ब्लॉक पीपाड़ शहर में गांव कुड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय कुड़ में तथा गांव चौढा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, ब्लॉक तिंवरी में बडला बासनी में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में 5 जून को शुरू मंहगाई राहत शिविर  6 जून को भी जारी रहेंगे।

नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होंगे शिविर
नगर निगम उत्तर में वार्ड संख्या 24, 25,26 के लिए सिंवाची गेट निगम गैराज में, नगर निगम दक्षिण में वार्ड संख्या 18,19,21 के लिए लांयस क्लब पार्क हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के सामने तथा वार्ड संख्या 64,65 के लिए नगरसिंह पार्क रातानाडा में, नगर पालिका बालेसर में वार्डसंख्या 13 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक वि़द्यालय अस्पताल के पीछे में 5 जुन को शुरू मंहगाई राहत शिविर 6 जून को जारी रहेगें।
जबकि नगर पालिका पीपाड शहर में वार्ड संख्या 24 के लिए नगर पालिका पीपाड़ में, नगर पालिका बिलाडा में वार्ड संख्या 18, 19 में बागवानों का बास में, नगर पालिका भोपालगढ में वार्ड संख्या 17 में गहलोत कॉलोनी में 6 तथा 7 जून को मंहगाई राहत शिविर आयोजित होंगें तथा नगर पालिका फलोदी में वार्ड संख्या 23,24,28 के लिए मेघवाल न्याति नौहरा में 6 व 8 जून को शिविर आयोजित होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles