घांची समाज की सुरवाडी हक आक्रोष मौन रैली आज जालोरी गेट से कलेक्ट्रेट सभागार तक निकाली गई। श्री घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल भाटी व रैली संयोजक मुलचन्द भैरावत ने बताया कि जोधपुर समाज की खरीद सुदा 8772 बीघा जमीन जो राजस्थान सरकार ने अवाप्त कर ली हैं उसके पुर्नः आवंटन हेतु सुरवाड़ी हक आक्रोष् मौन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सुबह 10.00 बजे जालोरीगेट चैराहा से शांतिपूर्वक रवाना होकर महात्मा गांधी अस्पताल से रणछोड़ दास मंदिर से सोजती गेट नई सड़क होते हुए जिलाधीष कार्यालय तक पहुंची तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में समाज के युवक-युवतिया, महिला-पुरूष एवं बुजुर्ग ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया। इस अवसर पर राजेश सोलंकी महासचिव, श्रीकिशन भाटी उपकोषाध्यक्ष, महेन्द्र परिहार विधि सलाहाकार, गौरीशंकर बोराणा, ऑडिटर आशिष बोराणा ऑडिटर,आनन्द भाटी ठाकर पूर्व अध्यक्ष, राजेन्द्र भाटी पूर्व महासचिव, पार्षद लक्ष्मी नारायण सोलंकी, घनश्याम भाटी, अशोक भाटी, गीता भाटी, सुशीला भाटी, चंद्रा सोलंकी, पंकज भाटी, कमलेश भाटी व अन्य गणमान्य मौजूद थे। श्री घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल भाटी ने बताया कि सरकार हमारी इस मांग पर ध्यान दे व यह रैली राजस्थान सरकार से समाज का हक मांगने लिए निकाली जा रही हैं। हमें हमारी खरीदी गई 8772 बीघा जमीन पुर्नः आवंटन की जाएँ।