जोधपुर , 7 जून। पुष्करणा सृजन सोसाइटी और पुष्करणा चिंतन के तत्वावधान में भूतनाथ महादेव मंदिर के पार्क में आयोजित निःशुल्क साफा बांधने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ । शिविर का समापन 11 जून को होगा ।
प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ पुष्करणा सृजन सोसायटी के अध्यक्ष आनंद राज व्यास ने किया । व्यास ने इस अवसर पर कहाकि साफा हमारी संस्कृति व परम्परा का परिचायक है और इसकी विशेष महत्ता है । उन्होंने ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे सभी आयु के लोगों को साफा बांधना सीखना चाहिये । साफा बांधना हमारी महान संस्कृति है और इसको भावी पीढ़ी को अधिकाधिक जोड़ने की जरूरत है ।
प्रशिक्षण शिविर निदेशक व मुख्य प्रशिक्षक मनोज बोहरा ने बताया कि रविवार 11 जून तक प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक चलने वाले पांच दिवसीय इस शिविर में बालक बालिकाएं , युवा वर्ग, सीनियर्स व वरिष्ठ नागरिकों को साफा बांधना सिखाया जा रहा है । पहले दिन नन्हे बालक बालिकाओं से लेकर सीनियर सिटीजन उम्र के करीब साठ से अधिक लोगों ने भाग लिया । शिविर में प्रशिक्षक मनोज बोहरा व उनकी टीम रमेश सिसोदिया, रामजी व्यास,हर्षित, राजकुमार वर्मा, अनिल पुरोहित,महेन्द्र पुरोहित द्वारा जोधपुरी पेच व गोल साफा बांधना सिखाया जा रहा है । साफा प्रशिक्षक बोहरा पिछले पन्द्रह वर्षों से भूतनाथ में साफा बांधने का प्रशिक्षण दे रहे है। इन शिविरों मे अब तक सैकड़ो लोग साफा बांधना सीख चुके है।समारोह का संचालन ज्ञानेन्द्र व्यास ने किया व शिविर संयोजक सोमदत्त हर्ष ने आभार व्यक्त किया ।