नया नगरीय परिवहन यातायात रूट की अनुमति दिलवाने पर श्रीमान राजेंद्र सिंह जी सोलंकी साहब राज्य मंत्री राजस्थान सरकार का माला व साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया ! आज दिनांक 7 जून 2023 को नगरीय परिवहन यातायात का नया रूट की अनुमति दिलवाने पर रावटी संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नाथ के नेतृत्व में रावटी,खरबूजा बावड़ी,नैन्सी बाग, सूरसागर, बालसमंद के निवासीयो ने श्रीमान राजेंद्र सिंह जी सोलंकी साहब राज्य मंत्री राजस्थान सरकार का माला और साफा पहना कर आभार व्यक्त किया नया नगरीय परिवहन यातायात रूट बालसमंद से वाया मंडोर, बालसमंद चौराया, घोड़ा घाटी, रावटी, सूरसागर, प्रताप नगर, चांदना भाकर,प्रथम पुलिया, तृतीय पुलिया, 16 सेक्टर,सुथला होते हुए तिलवासनी फाटा चौपासनी तक करीब 17 किलोमीटर का नया परिवहन यातायात रूट की अनुमति जयपुर से मिली इसके लिए रावटी संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नाथ के नेतृत्व में श्रीमान राजेंद्र सिंह जी सोलंकी साहब राज्य मंत्री राजस्थान सरकार से मांग की थी इस रुट पर राजस्थान सरकार परिवहन विभाग से अनुमति मिल चुकी हैं जल्दी ही इस रोड पर यातायात शुरू किया जाएगा यहां से आने जाने वालों को यातायात की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि इस रुट पर कोई भी परिवहन यातायात नहीं चल रहे थे इस मौके पर देहांत युवा अध्यक्ष पुखराज दिवरिया , पन्नालाल कच्छवाहा, देवेंद्र सोलंकी, विशाल सांखला पार्षद, राजेश सोलंकी, रमेश नाथ, पुखराज चौधरी,ओमप्रकाश विश्नोई, शिवदान चारण, सहीराम चौकीदार, रामस्वरूप चौकीदार, हमीरा राम मेघवाल, भावना, तुलसी,नीतू देवी, संजना देवी, लुणादेवी, सन्तोष देवी, नवरत्न परिहार, महेंद्र सिंह सांखला आदि निवासियों ने आभार व्यक्त किया !